विधायक चक्रधर सिंह सिदार के अथक प्रयास से घटगांव में नवीन धान उपार्जन केंद्र हुवी स्वीकृत।

लैलूँगा। लैलूँगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के अथक प्रयास से लैलूँगा विकासखण्ड के अंतिम छोर में स्थित ग्राम पंचायत घटगांव में नवीन धान उपार्जन केंद्र की स्वकृति मिली है 1 दिसम्बर से इस नवीन धान उपार्जन केंद्र में इस क्षेत्र के किसानों की धान खरीदी का कार्य आरम्भ हो जाएगा।पूर्व में इस क्षेत्र के किसान कोडासिया धान उपार्जन केंद्र में अपना धान बेजते थे।इस धान केंद्र के खुल जाने से इस क्षेत्र बहमा ,घटगांव, गुडुबहाल, टेटकाआमा,रूपडेगा व गहना झरिया के किसानों को काफी राहत मिली है।इस नवीन धान उपार्जन केंद को स्वीकृति दिलाने के ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष ठण्डाराम बेहरा,पूर्व नगर पँचायत के अध्यक्ष ओमसागर पटेल ने भी विद्यायक के साथ मिलकर खाद्यमंत्री अमर जीत भगत को आवेदन दिया था।क्षेत्र की जनता को इस नवीन धान उपार्जन केंद्र खुल जाने से बड़ी राहत मिली है। सभी क्षेत्रीय किसानों ने विधायक जी के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री भुपेश बघेल,खाद्य मंत्री अमर जीत भगत,व खेल मंत्री उमेश पटेल सहित प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। वही लैलूँगा क्षेत्र में इसी वर्ष से अपेक्स बैंक भी सन्चालित हो रही है इस हेतु भी समस्त किसानों ने माननीय विद्यायक चक्रधर सिंह सिदार का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button