विधायक मद की आवश्यकतानुसार राशि अनुसंशा की अपेक्षा पूर्व पार्षद डॉ अख्तरी खान

धरमजयगढ़। ,पूर्व पार्षद सिविल लाइन धरमजयगढ़ डॉ अख्तरी ख़ुर्शीद खान ने बताया कि ,नगरीय क्षेत्र के 15 वार्डों के भीतर निवासरत विभिन्न समाज के हित मे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय लालजीत राठिया विधायक मद की राशि प्रदाय करने की अनुशंषा उपरांत स्वीकृति प्रदान करने की महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये है अब तक अघरिया समाज ,महकूल समाज ,मेहर/झरिया समाज सिख समाज हेतु विधायक मद की राशि स्वीकृत किया गया इसके लिये पूर्व पार्षद डॉ अख्तरी ख़ुर्शीद माननीय विधायक जी को धन्यवाद तथा साधुवाद दिया है साथ ही कहा है कि ,धरमजयगढ़ नगरीय निकाय के कुल 15 वार्डों में भिन्न भिन्न सम्प्रदाय व समाज के लोग निवास करते है जैसे वार्ड क्रमांक 1 धरमजयगढ़ कॉलोनी , वार्ड क्रमांक 2शाहपुर कॉलोनी तथा वार्ड क्रमांक 8 का आश्रित मोहल्ला संतोष नगर कॉलोनी में बंग समाज की बहुलता है ,वार्ड क्रमांक 3 पीपर मार,13 झुलनबर दमास ,वार्ड क्रमांक 14 कोदवारी पारा व वार्ड क्रमांक 10 का आश्रित मोहल्ला तेंदुमार में राठिया समाज की बहुलता वार्ड क्रमांक 11 राम मंदिर वार्ड व वार्ड क्रमांक 12 शिवमन्दिर वार्ड में अग्रवाल समाज की बहुलता वार्ड क्रमांक 6 कचहरी वार्ड में मुस्लिम व कुछ सिंध समाज वार्ड क्रमांक 6 तथा कुछ वार्ड क्रमांक 7 में निवास रत है इसी तरह से वार्ड क्रमांक 10 का आश्रित मोहल्ला तेंदुमार में साहू समाज ,वार्ड क्रमांक 4 तुर्रा पारा ,वार्ड क्रमांक 8 पतरा पारा में सारथी समाज,वार्ड 8 का आश्रित मोहल्ला का सतनामी मोहल्ला में सतनामी समाज वार्ड क्रमांक 11 व 12 में नाई (ठाकुर)समाज ,वार्ड क्रमांक 11 में सोनी समाज वार्ड क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 15 चिक्तवानी ,वार्ड क्रमांक 9 बेहरापारा में ईसाई समाज ,वार्ड क्रमांक 13 में बैगा समाज वार्ड क्रमांक 3 में अगरिया (लोहार) वार्ड क्रमांक 14 में कुम्हार समाज की अधिकांश जनसंख्या निवास करती है इसी तरह नगर के भिन्न भिन्न वार्डों में ब्राम्हण समाज व राउत समाज भी निवास करता है नगर में सभी समाज की अच्छी खासी जनसंख्या निवास करती है अतएव सर्व समाज हित मे नगर में निवास रत सभी समाज के हितार्थ विधायक मद की राशि समाज को आवश्यकतानुसार आने वाले दिनों में प्रदान करने की अपेक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button