विधायक विद्यावती सिदार ने खाद की कमी को लेकर उठाए सवाल कहा कि विधानसभा में गूंजेगी किसानो की हक की आवाज

रिपोर्टर सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूँगा, विधायक विद्यावती सिदार ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी ने धान की कीमत के नाम पर किसानों को ठगा और सत्ता हासिल कर ली और सत्ता हासिल होने के बाद किसानों को भूल गई आज छत्तीसगढ़ का किसान लाचार और बेबस नजर आ रहा है क्योंकि उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार नहीं कर पा रही है
छत्तीसगढ़ में भारी खाद की कमी से भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं किसान
क्षेत्रीय विधायक विद्यावती सिदार ने कहा कि जब मैं क्षेत्र के भ्रमण में निकलती हूं तो मुझे हर जगह किसानों से एक ही शिकायत प्राप्त हो रही है कि हमको रासायनिक खाद समिति प्रबंधकों के द्वारा नहीं दिया जा रहा है जबकि नियम में 15 जून तक सभी सहकारी समितियां में खाद बीज की पर्याप्त मात्रा में भंडारण हो जाना चाहिए लेकिन यहां जीरो बटा सन्नाटा है इसमें पूरी तरह से व्यापारियों और सरकार की मिली भगत है सही समय पर खाद का भंडारा न कर व्यापारियों का लाभ पहुंचाने का मकसद है किसानों को उचित मूल्य में जब खाद नहीं मिलेगी तो मजबूरी में व्यापारी के दरवाजा में जाकर ओने पौने दाम पर खरीदना पड़ेगा खाद की आपूर्ति न करना एक बड़ा कालाबाजारी को उजागर करता है सरकार का ऐसा रवैया किसानों के साथ अन्याय है इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अभी हाल ही में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में रायपुर में किसान जवान संविधान रैली व सभा का आयोजन किया गया था जिसमें किसानों की संख्या ऐतिहासिक थी इसकी मुख्य वजह यह है कि आज छत्तीसगढ़ में किसान दुखी एवं मायूस है उन्हें भारतीय जनता पार्टी के द्वारा छला गया है और अगर समय पर किसानो के हितों का ध्यान नहीं रखा गया तो बड़े स्तर पर छत्तीसगढ़ के किसान आंदोलन करेंगे विधायक विद्यावती सिदार ने कहा कि मैं अपने किसानो की हितों की रक्षा के लिए विधानसभा में आवाज उठाउगी और लडूंगी इस सरकार को किसानो के हितों को मानना पड़ेगा और सही समय पर सारी सुविधाएं किसानो को देनी पड़ेगी.नहीं तो आने वाले वक्त पर किसान इनको सबक जरूर सिखाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button