विधायक विनय भगत की उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर, मनोरा और बगीचा का शुभारंभ करते हुए मनाया गया  शाला प्रवेश उत्सव…..

विधायक ने शिक्षा का जीवन में महत्व एवं उपयोगिता पर बल देते हुए बच्चों का किया उत्साहवर्धन  प्रवेश उत्सव में बच्चों को निःशुल्क पुस्तक, गणवेश और साइकिल का किया गया वितरण

जशपुरनगर 02 अगस्त 2021/जशपुर विधायक श्री विनय भगत की उपस्थिति में आज जिले के विकास खण्ड जशपुर, मनोरा और बगीचा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय  का    शुभारंभ करते हुए  शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययन करने वाले नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों का प्रथम विद्यालय आगमन पर बड़े हर्षोल्लास के साथ तिलक-चंदन लगा कर उनका आरती उतारते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीव भगत, अपर कलेक्टर श्री आई. एल. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन.पंडा, संबंधित विकासखंड के एसडीएम, जनपद सीईओ, सचिव विधि विभाग श्री राजेश सिन्हा, डी.एम.सी. श्री विनोद पैंकरा, विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद कुमार गुप्ता, बीईओ, विद्यालय के प्राचार्य-शिक्षक, श्री सुरज चौरसिया, श्री गणेश साहू, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, बच्चे एवं उनके पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक श्री भगत द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाकर दीप प्रज्जवलन किया गया।
विधायक श्री विनय भगत ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को स्कूल प्रारंभ होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा का जीवन में महत्व एवं उपयोगिता पर बल देते हुए उत्साहवर्धन किया। साथ ही तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रारंभ हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा दिए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे इस विद्यालय के विकास और शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन में हमेशा सक्रिय भागीदारी करते रहेंगे।
  उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं अन्य सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को संचालन प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों एवं स्कूल स्टाफ को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। उनके द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क गणवेश, पाठयपुस्तक का वितरण किया गया साथ ही कक्षा 9 वी के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत साइकिल का वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जिला जशपुर ने सभी विद्यार्थियों को तिलक चंदन लगाकर अभिनंदन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी प्रकार उपस्थित अन्य सभी अतिथियों और अधिकारियों द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button