विप्र फाउण्डेशन के जिलाध्यक्षों की सूची जारी , कोरोना में हुआ बेहतर अब और बेहतर की उम्मीद= रामचंद्र

रायगढ़ से विजय शर्मा मार्बल बने अध्यक्ष
विप्र समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा द्वारा संस्थापक संयोजक सुशील ओझा और राष्ट्रीय संरक्षक सत्यनारायण शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त कर एवम् वीसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम शर्मा जी , प्रदेश प्रभारी श्री चरण शर्मा जी की सहमति से विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष की सूची जारी कर दी गई है। संस्था के महामंत्री रितेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 16 चैप्टर जिला के रुप में संचालित है जिसमें से 12 जिलाध्यक्ष की घोषणा की रही है। बाकी जिलों में प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा के द्वारा दौरा कर , संपर्क कर वरिष्ठ का मार्गदर्शन लेकर पृथक से घोषणा की जाएगी। आज घोषित की गई सूची में जिलाध्यक्ष इस प्रकार हैं – रायपुर शहर – श्री रमेश शर्मा (रिटायर्ड एसडीओ),रायपुर ग्रामीण – श्री राजू कौशिक ,दुर्ग – श्री इशांत शर्मा ,राजनांदगांव – श्री राजकुमार शर्मा,महासमुंद – श्री अशोक शर्मा,बस्तर – श्री बालकिशन शर्मा,बिलासपुर – श्री संतोष शर्मा,रायगढ़ – श्री विजय शर्मा (मार्बल),भाटापारा -बलौदाबाजार – श्री देवेन्द्र भृगु, कोरिया – श्री नरोत्तम शर्मा, बेमेतरा – श्री राजेन्द्र शर्मा, जांजगीर-चाँपा – रमेश शर्मा सभी जिलाध्यक्ष को विप्र समाज की ओर से बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने बेहतर कार्य करने की उम्मीद जताई है।
नए जिले में भी होगा जल्द गठन
प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि जिन जिलो में गठन नहीं हो पाया है वहां पर जल्द गठन किया जाएगा। साथ ही ऐसे जिले जहां अभी तक गठन नहीं हो पाया है वहां भी दौरा कर गठन किया जाएगा। घोषित जिले वाले सभी जिलाध्यक्ष को मई माह में अपनी जिला कार्यकारिणी गठित कर प्रदेश के पास अनुमति हेतु भेजने का निर्देश दिया गया है। विप्र फाउंडेशन ने उम्मीद जताई है कि कोरोना काल में लगभग सभी के द्वारा बेहतर कार्य किया गया था अत: कोरोना के पश्चात सभी से और भी बेहतर कार्य करने की कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button