छत्तीसगढ़न्यूज़

विभिन्न मांगो को लेकर कोटवारो का तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन 23 को

लवन। कोटवार ऐसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ प्रांतीय संघर्ष समिति के आव्हान पर सोलह हजार कोटवारों का तहसील स्तरीय प्रदेश व्यापी वादा निभाओ रैली 23 फरवरी की सुबह 10 बजे कोटवारों के द्वारा वादा निभाओ रैली निकालकर तहसील परिसर के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जावेगा। इसी कड़ी में लवन तहसील स्तर के कोटवार भी लवन तहसील में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष मोहन दास मानिकपुरी ने बताया कि 23 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री ने कोटवारों के प्रांतीय सम्मेलन में अपने ही विधानसभा क्षेत्र में घोषणा किया गया था। जिसे आज तक अमल नहीं करने के कारण पूरे कोटवारो में नाराजगी है। विगत तीन-चार साल बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कोटवारों के हित में किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिये जाने से नाराज कोटवारों ने मुख्यमंत्री को ध्यानाकर्षण करने के लिए यह निर्णय लिये है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि तीन साल पहले पाटन के प्रांतीय सम्मलेन में कोटवारो ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया और अपनी कुछ समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कोटवारों को यह आश्वस्त किया था कि कोटवारों का नियमितिकरण पर अवश्य विचार कर ठोस निर्णय लेने की बात कही गई थी। जिसे शायद मुख्यमंत्री भूल चूके है। जिसे याद दिलाने के लिए प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग को रखा जायेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा किया था कि 2003 में उनके राजस्व मंत्रीत्व कार्यकाल में कोटवारो को उनके द्वारा धारित माफी मालगुजारी भूमि का मालिकाना हक दिया गया था जो भाजपा के शासन काल के समय छीन लिया गया है, जिसे सभी कोटवारों को वापस दिलाने की बात कही गई थी। परन्तु आज तीन साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी कोटवारो के पक्ष में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। जिसके चलते सभी कोटवारों में असंतोष व्याप्त है। इसलिए प्रांतीय संघर्ष समिति ने प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन व वादा निभाओ रैली आयोजित कर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष मोहन ने यह भी बताया कि पहले चरण की रैली तहसील स्तर की होगी। दूसरे चरण में जिला स्तरीय फिर प्रदेश स्तरीय वादा निभाओ रैली राजधानी रायपुर में होगी और साथ ही मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button