क्राइमछत्तीसगढ़न्यूज़

विवाहिता के आत्महत्या मामले में आरोपित पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर

आप की आवाज
फॉलोअप न्यूज़
*विवाहिता के आत्महत्या मामले में आरोपित पति को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर
*आरोपी की प्रताड़ना से उसकी पत्नी फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,लैलूंगा पुलिस की कार्रवाई
*रायगढ़* । थाना लैलूंगा में मर्ग क्रमांक 04/2022 धारा 174 जा.फौ. की जांच पर म़ृतिका श्रीमती कुमारी भुईहर (32 साल) को उसके पति राजकुमार भुईहर (उम्र 37 साल)  निवासी ग्राम लमडांड, थाना लैलूंगा द्वारा प्रताडित हमेशा झगड़ा, मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपित  मृतिका के पति राजकुमार भुईहर पर आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । मामले में फरार आरोपी राजकुमार भुईहर को गांव आने की सूचना पर कल दिनांक 26.07.2022 के रात्रि लैलूंगा पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जिसे आज न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी घरघोड़ा न्यायालय भेजा गया है ।
*मामले का संक्षिप्त विवरण*-
मर्ग जांच दौरान मृतिका के मायके पक्ष के लोगों एवं उसके घर आसपास रहने वालों से पूछताछ कर बयान लिया । मृतिका का भाई बताया कि कुमारी भुईहर का शादी करीब 15 साल पहले ग्राम लमडांड के राजकुमार भुईहर के साथ सामाजिक रीति के साथ हुआ है जिसके 04 बच्चे हैं । कुमारी भुईहर का पति राजकुमार हमेशा लडाई झगडा करता था । इस कारण कई बार लमडांड में आकर मिटिंग भी किए थे । दिनांक 10.01.2011 के रात बहन का लडका परखित फोन करके बताया कि मां (कुमारी भुईहर) घर के परछी के म्यार में प्लास्टिक रस्सी से फांसी लगाकर लटकी हुई है, मर गई है। तब अचंभित हो गये,  दूसरे दिन सबेरे जाकर देखे । अन्य गवाह भी बताये कि राजकुमार भुईहर उसकी पत्नी कुमारी को झगड़ा मारपीट करता था जिससे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मर्ग जांच से आरोपी राजकुमार भुईहर पर धारा 306 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना  में लिया गया, विवेचनाक्रम में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button