
विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा महिला को मिला शासकीय नौकरी,
बगीचा विकासखण्ड के हायर सेकेण्डारी स्कूल मरोल में सहायक ग्रेड-03 के रूप में कार्यरत् हैं
मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर 05 जून 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा युवाओं को सीधी भर्ती के तहत् शासकीय नौकरी का लाभ दिया गया है। बगीचा विकासखण्ड ग्राम पंचायत मरोल के हायर सेकेण्डरी स्कूल में सहायक ग्रेड-03 के पद पर विद्यावती को नियुक्ति मिली है।
विद्यावती ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सही समय पर शासन ने मुझे शासकीय नौकरी दिया है। अब वे अपने परिवार का अच्छी तरह देखभाल करने में सक्षम हो गई हैं और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का सार्थक प्रयास कर रही है। उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि वह अब अपने परिवार के साथ हसी-खुशी जीवन यापन कर रहें हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पहाड़ी कोरवा युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देकर सराहनीय कार्य किया है।