विश्वास अभियान के तहत् लगातार लगाई जा रही है “विश्वास की चौपाल “……. विश्वास की चौपाल के तहत् जिले के कुल 210 ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का किया गया गठन/पुनर्गठन एवं लगाया गया चालित थाना

⏺️ ग्रामों में चालित थाना एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ ग्रामीणों को अनवरत अभिव्यक्ति ऐप ,विभिन्न कानूनों के संबंध में किया जा रहा है जागरूक,
⏺️ ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ सूचना प्रदान करने ,ग्राम की समस्याओं के संबंध में आमजन के बीच लगाया जा रहा है चलित थाना।

➡️”विश्वास अभियान” के तहत् पुलिस तथा आमजन के मध्य पारस्पिरिक सहयोग तथा सामंजस्य स्थापित करने हेतु लगातार विश्वास की चौपाल, चलित थाना विभिन्न ग्रामों में लगाकर आमजन को नियमों, कानून के संबंध में, अभिव्यक्ति ऐप्प एवं साइबर की पाठशाला लगाकर आम जनों को जागरूक किया जा रहा है एवं इसी क्रम में ग्रामों से त्वरित सूचना प्राप्ति, ग्रामों में पुलिस के कार्यों से आमजन का सहयोग प्राप्त करने तथा अपराधों की रोकथाम हेतु ग्राम रक्षा समिति का गठन/पुनर्गठन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत् जशपुर जिले के कुल 210 ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का गठन/पुनर्गठन किया जा चुका है। जिले की पुलिस आमजन तक लगातार पहुंच रही है एवं ग्राम रक्षा समिति का गठन कर रही है।
➡️ ग्राम रक्षा समिति अपराध रोकथाम एवम पुलिस को सूचना प्रदान करने हेतु महत्पूर्ण माध्यम है। प्रथम चरण में थाना/चौकी के ऐसे ग्राम जो दूसरे राज्य झारखंड एवं उड़ीसा से लगे ग्रामों तथा दूसरे जिलों के सीमा से लगे है उनमें ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जा रहा है। द्वितीय चरण में झगड़ालू ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है एवं तृतीय चरण में शेष ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जाएगा।
➡️ ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस द्वारा आईकार्ड प्रदान किया गया है एवं उनका व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया जा रहा है जिससे त्वरित रूप से सूचना प्राप्त किया जा सके एवं कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button