
विश्व के सबसे बड़ी शिवलिंग जशपुर जिला के मयाली में होने जा रहा है शिव महापुराण…. बड़ी संख्या में श्रदालुओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
मयाली में शिव महापुराण स्थल पर पहुंच हेतु बसों के रूट में करें विस्तार- कलेक्टर
जशपुर सहित संलग्न जिलों के बस संचालक एवं खदान संचालकों से कलेक्टर ने की चर्चा
जशपुर, 11 मार्च 2025/ जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के पर्यटन स्थल मयाली में आगामी 21 से 27 मार्च तक शिव महापुराण कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने सभी प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को बस संचालकों एवं खदान संचालकों की बैठक जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की।
इस बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पूरे भारत में शिव महापुराण कथा का वाचन करने के लिए प्रसिद्ध वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम इसी माह आयोजित होना है। इस कथा का श्रवण करने के लिए राज्य के विभिन्न भागों से लेकर अन्य राज्यों से भी लोग बड़ी संख्या में यहां आएंगे। ऐसे में लोगों को जिले के संबंध में जानकारी प्राप्त होगी और जिले की अर्थव्यवस्था के साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराना है जिससे इस अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति ना खड़ी हो।
इसके लिए उन्होंने सभी बस संचालकों से बसों को आयोजन स्थल तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने भीड़ के नियंत्रण के लिए लोगों के आने एवं जाने के स्थानों का निर्धारण करने, पार्किंग की व्यवस्था, रूट निर्धारण करने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बस संचालकों को अपने बस रूट को मयाली स्थित आयोजन स्थान तक विस्तारित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बस संचालकों को अस्थाई परमिट जारी करने के निर्देश दिए। आयोजन स्थल के ड्राप पॉइंट से लेकर आयोजन स्थल तक लोगों को ले जाने के लिए ई-रिक्शा एवं छोटे वाहनों की व्यवस्था हेतु स्थानीय युवाओं को चिन्हांकित कर कार्य में लगाने एवं नियत शुल्क से अधिक शुल्क ना लेने को कहा।
उन्होंने सभी बस संचालकों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ओवरलोडिंग ना करने तथा नियत बस किराया ही लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले एवं आस पास के जिलों के आयोजन स्थल के निकट स्थित सभी खदानों के संचालकों को आयोजन दिवस के भीतर लोगों की सुरक्षा के लिए ब्लास्टिंग के कार्य को स्थगित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मार्गों में भीड़ नियंत्रण एवं परिवहन को सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने के कारण किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन अस्पताल एवं पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस की भी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज सहित अन्य अधिकारी, जशपुर सहित संलग्न जिलों के बस संचालक एवं खदान संचालक उपस्थित रहे।