संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज ने विधायक निधि मद 20 लाख की लागत से तीन एम्बुलेंस की सौगाद दी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी

जशपुरनगर 21 मई 2021/ संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज ने आज कुनकुरी  विश्राम गृह परिसर में विधायक निधि मद से कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए और कोरोना काल में जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए लगभग 20 लाख की लागत से तीन एम्बुलेंस की सौगात दी है। साथ ही खनिज न्याय निधि मद से 8 लाख 31 हजार की लागत से 1 मुक्तांजलि वाहन भी कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया संसदीय सचिव श्री मिंज ने एम्बुलेंस की विधि वत पूजा अर्चना करके  सामुदायिक स्वास्थ्य के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को चाबी सौंपी गई ।इस अवसर पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी मनोज सागर, कुनकुरी एसडीएम श्री रवि राही जनपद पंचायत सीईओ श्री रघुनाथ राम डीपीएम गनपत नायक जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज ने सभी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए  अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुसार और कुनकुरी विकास खंड में कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए और जरूरतमंद मरीजों की आवश्यकता के लिए विधायक निधि से एम्बुलेंस दिया गया है । साथ ही वर्तमान में कुनकुरी क्षेत्र 2 पुराने एम्बुलेंस 108 को सुधारा गया है और 8 पुराने गाड़ियां को सुधारा जा रहा है । और उन गाड़ियों का भी उपयोग जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए किया जाएगा । कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुनकुरी क्षेत्र वासियों के लिए कोरोना समय में नया एम्बुलेंस का सार्थक लाभ मरीजों को मिलेगा उन्होंने कहा कि खनिज न्याय निधि मद से 8 लाख 31 हजार की लागत से एक मुक्तांजलि वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। ताकि मरीजों के परिजन उसका लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button