भूमिहीन श्रमिकों के पंजीयन के लिए गांवों में कराए मुनादी-कलेक्टर भीम सिंह

कलेक्टर श्री सिंह ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 14 सितम्बर2021/ राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत जिले के भूमिहीन श्रमिक परिवारों का पंजीयन किया जाना है। इसके लिए पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। गांवों में मुनादी कराकर पात्र लोगों को योजना का लाभ लेने पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित करें। उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुये कहा कि पंचायतवार जानकारी गांव में उपलब्ध कराकर योजना के अंतर्गत पात्र लोगों का पंजीयन करें। इसके लिए उन्होंने पहले कराये सर्वे के आधार पर तैयार सूची के आधार पर भी लोगों का पंजीयन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में चल रहे गिरदावरी कार्य की विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फील्ड में हुए गिरदावरी की ऑनलाईन एन्ट्री भी साथ-साथ करते चले। उन्होंने किसानों के राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन की प्रगति की भी जानकारी ली। कम संख्या में पंजीयन होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों का उनके फसल व रकबे के अनुसार तेजी से पंजीयन करें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल, एमसीएच व चपले में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट इंस्टालेशन कार्य के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ ने बताया कि जिला अस्पताल में प्लांट कमीशन कर लिया गया है तथा चपले में कमीशनिंग का कार्य जारी है। इन स्थानों पर मेनीफोल्ड लगाने का कार्य भी चल रहा है। एमसीएच में प्लांट लगाने के लिए सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है। इंस्टालेशन के लिए टेक्नीकल टीम के आने के पश्चात कमीशनिंग का कार्य भी कर लिया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पतालों के अपग्रेडेशन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों में उपलब्ध विभिन्न प्रकारों की जांच सुविधाओ का पैथालॉजी लैब की तर्ज पर पैकेज बनाने के निर्देश दिए। जिससे कि लोग अपनी रूटिन जांच भी यहां आ कर करवा सके। उन्होंने हाट-बाजार क्लीनिक का शेड्यूल अनुसार संचालन के निर्देश दिए व सभी एसडीएम को इसकी नियमित रूप से निरीक्षण के लिए कहा। साथ ही हाट-बाजार क्लीनिक के लिए लगाए गए डेडीकेटेड वाहन में खराबी आने पर दूसरे वाहन की व्यवस्था करते हुए क्लीनिक लगाने के लिए कहा। ताकि उस दिन हाट-बाजार में पहुंचे मरीजों को इलाज का लाभ मिल सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने राज्य के अन्य हिस्सों में हो रही बारिश व बाढ़ को देखते हुये जिले में भी सभी संबंधित विभागों को अपनी व्यापक तैयारी रखने के निर्देश दिए। ताकि जिले में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर राहत व बचाव कार्य तत्काल शुरू किया जा सके। उन्होंने बारिश से यदि फसल क्षति होती है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने अभियान चलाकर गौठान जहां वर्मी कम्पोस्ट टांको में तैयार है उसकी पैकेजिंग कर सहकारी समितियों में भंडारण करवाने के निर्देश दिए। जिले में निर्माणाधीन गौठानों का काम जल्द पूरा करने के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने ई-नामांतरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण हेतु दिए गए प्रस्ताव की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्रों में उठाव व भंडारण के अनुसार चबूतरों का निर्माण किया जाए। इसके लिए उन्होंने केन्द्रों चबूतरों की संख्या का निर्धारण कर कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, नगर निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्र, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button