वृद्ध पिता की फावड़ा से हत्या, आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर….
घर के चावल बेचने की बात पर पिता डांट फटकार किया तो बेटा फावड़ा से पिता के सिर पर दे मारा, फौत….
थाना कोसीर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कपिस्दा-अ का वर्तमान सरपंच पुनीराम जाटवर द्वारा गांव का सफेद कुमार साहू (उम्र 35 साल) उसके पिता रामलाल साहू (उम्र करीब 70 वर्ष) की फावडे से सिर पर मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दिनांक 22-05-21 को दर्ज कराया है, रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोसीर में अप.क्र. 98/2021 धारा 302 भादवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है रिपोर्टकर्ता बताया कि गांव के सफेद साहू की पत्नी राधिका घर आकर बताई कि इसका पति सफेद साहू को उसका ससुर घर का चावल बेचने की बात को लेकर डांट फटकार किया था जिसे लेकर दिनांक 22.05.2021 के रात्रि सफेद साहू गुस्से में आकर अपने पिता के सिर में फावडा से मारकर उसकी हत्या कर दिया कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय द्वारा की सूचना मिलने पर घटनास्थल जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है रायग
ढ़।