वृहद वृक्षारोपण व छत्तीसगढिया ओलंपिक शुभारम्भ

केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के मौहापाली में वृहद वृक्षारोपण व छत्तीसगढिया ओलंपिक शुभारम्भ कार्यक्रम 17 जुलाई को 17 एकड़ भूमि में 17 प्रजाति के 1700 पौधा रोपण किया गया। सभी आगंतुक अतिथियों व ग्रामीणजनों ने अपने अपने नाम से पौधरोपण करने पर गदगद नजर आए।
राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगदिया ओलंपिक खेल में नारियल फेंक,रस्सा कसी गेंडी दौड़ के प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह व नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी व कृषि औजारों का पूजा अर्चना विधायक चक्रधर सिंह,कलेक्टर रायगढ़ तारन प्रकाश सिन्हा एसपी सदानन्द कुमार,सीईओ जितेंद्रर यादव,बिहारी पटेल अन्य अतिथियों हजारों ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने हरेली तिहार की शुभकामनाएं देते कहाकि केलो नदी उद्गम स्थल लैलूंगा से तमनार रायगढ़ होते महानदी में समागम तक संरक्षण संवर्धन किया जा रहा है नदी किनारे हजारो पौध रोपण किया जा रहा है।उन्होंने कांग्रेस सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को शत प्रतिशत लाभ लेने आग्रह किया ।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने छतीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार खेल कूद को हर्षोल्लास मनाने के साथ हर नागरिक को एक पौधा संरक्षण संवर्धन करने आग्रह किया गया।

छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली पर 17 जुलाई से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई है पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के निर्देशन में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है।लगभग 2 माह 10 दिन तक चलने वाले यह खेल प्रतियोगिता 6 चरणों में आयोजित होगी। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button