
किरोड़ीमल नगर में 95 छात्रों को मिला सरस्वती सायकल योजना का लाभ
रायगढ़। रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत में आज सरस्वती साइकिल योजना के तहत छत्राओं को साइकिल वितरण किया गया है बता दें कि आज दिनांक 26/04/2022 को शास उच्च माध्य विद्यालय किरोड़ीमल नगर में शासन की निशुल्क सरस्वती सायकल योजना तथा निशुल्क पुस्तक योजना के वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय निराकार पटेल की उपस्थिति में 95 विद्यार्थियो को लाभान्वित कराया गया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु कहा नगर पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालय में नगर पंचायत की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने अगले सत्र से पूर्व विद्यालय में बचे शेष निर्माण कार्यों के पूर्ण करवाने हेतु आश्वस्त किया उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद गण मो इकबाल उमेश चौहान डोरीलाल चौहान जसिंता बड़ा सुनीता चौहान परमानंद सिदार सालिकराम साहू एल्डरमेन नवधा खूंटे शाला विकास समिति के सदस्य गण छात्र गण अविभावक गण विद्यालय की प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवम् कर्मचारी गण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।