वोरा परिवार के लिए राजनीति जनसेवा का बेहतरीन माध्यम, युकां चुनाव युवाओं को कांग्रेस से जोडऩे का महाभियान- संदीप वोरा

दुर्ग। युवक कांग्रेस चुनाव के नतीजों का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है, प्रत्याशियों की जोर-आजमाइश भी बढ़ गई है। कई प्रत्याशियों में खासा उत्साह दिख रहा है तो कई इस बात को लेकर चिंतित है कि वे युवाओं को साथ जोडऩे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। दुर्ग में युकां चुनाव का उत्साह पूरे उफान पर है। यहां प्रदेश महासचिव पद के लिए उभरते सितारे संदीप वोरा युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। उनका प्रदेश महासचिव बनना तय माना जा रहा है। इससे पहले भी वे इसी पद पर थे। जबकि युवक कांग्रेस की राजनीति में आने से पूर्व वे बिना किसी पद के कांग्रेस की छात्र राजनीति में अग्रणी रहे।

इस संवाददाता ने युवा नेता संदीप वोरा से बेबाक बातचीत की। संदीप के मुताबिक, न केवल दुर्ग शहर व जिला अपितु उन्हें पूरे प्रदेश के युवाओं का साथ मिल रहा है। लेकिन बात सिर्फ युवाओं के साथ की ही नहीं है। संदीप कहते हैं,- कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी की मूल विचारधारा के साथ जोड़ा जाए। जो लोग युवक कांग्रेस चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं या मजाक बना रहे हैं, उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि जितने ज्यादा युवाओं को हम पार्टी से जोड़ेंगे, आने वाले वक्त में उतने ही बेहतर नतीजे भी पार्टी को ही मिलेंगे। संदीप वोरा ने कहा कि युवाओं को जोडऩा पार्टी के महाअभियान का हिस्सा है। चुनाव लड़ रहा प्रत्याशी, जितने ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ेगा, उसे प्रोत्साहन स्वरूप संगठन का पद और पार्टी के लिए काम करने का बेहतर अवसर मिलेगा।

प्रदेश महासचिव प्रत्याशी संदीप वोरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव युवाओं के हित में काम किया है। लेकिन देश-प्रदेश में कई ताकतें जिस तरह से विषैला माहौल बना रही है, उसके बाद युवाओं को कांग्रेस की मुख्य धारा में लाकर देश, संविधान और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की दरकार है। ऐसे में युवा कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने युवा संगठन चुनाव को एक नई व बेहद उपयोगी परंपरा बताते हुए कहा कि इससे न केवल ज्यादा से ज्यादा युवा पार्टी से जुड़ेंगे, बल्कि भविष्य में इन युवाओं की ऊर्जा का भी पार्टी-हित में बेहतर उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बेहतरीन काम कर रही है। सीएम श्री बघेल ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सभी वर्गों के हितों का भरपूर ख्याल रखा है। किसानों, नौकरीपेशा लोगों से लेकर महिलाओ और युवाओं के हित में सकारात्मक कदम उठाए गए हैं।

एक सवाल पर संदीप वोरा ने कहा कि वोरा परिवार ने अपना पूरा जीवन तन, मन और धन से आम जनता को समर्पित किया है। वरिष्ठ नेता स्व. मोतीलाल वोरा के दुर्ग शहर, प्रदेश और देश हित में किए गए कार्य आज भी मिसाल हैं। जबकि वर्तमान विधायक अरूण वोरा भी लगातार जनहित में २४ घंटे तत्पर रहते हैं। जनसमस्याओं को सुनने के लिए वे लगातार लोगों के जीवंत सम्पर्क में रहते हैं और सामने आने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए भी प्रयासरत् होते हैं। शहर को विकास की दृष्टि से अग्रणी बनाना विधायक श्री वोरा की सोच का अहम् हिस्सा है। संदीप ने कहा कि वोरा परिवार की इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए वे स्वयं संगठन के सबसे निचले पॉयदान से आगे बढ़े हैं। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में छात्र राजनीति का प्रारंभिक ज्ञान हासिल करने के बाद अब वे युवा कांग्रेस में हैं। पिछले कार्यकाल में उन्होंने युवा कांग्रेस की रीति-नीति को बेहद करीब से जाना और समझा। इसीलिए अब वे फिर से युवा कांग्रेस के महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। संदीप ने स्पष्ट किया कि इस चुनाव को प्रतिष्ठा के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। युवक कांग्रेस का यह चुनाव युवाओं को जोडऩे का अभियान है और हम सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस से जोडऩा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button