
शपथ ग्रहण समारोह व ओबीसी सम्मेलन के लिए तैयारी बैठक संपन्न,ज़िम्मेदारी तय हुई।
केल्हारी: 31मई, बुधवार को आयोजित होने वाली ओबीसी महासभा का ब्लॉक स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को लेकर आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
जिसके संबंध में ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता राम नरेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनकपुर में ओबीसी महासभा के ब्लॉक इकाई भरतपुर के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 31मई 2023 को सामुदायिक भवन जनकपुर में 12:00 बजे से आयोजित है,उक्त बैठक में ओबीसी के आरक्षण को लेकर जन गणना कराने व ओबीसी समुदाय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय विशाल महासभा की तैयारी पर भी चर्चा की गई। उक्त आयोजित सम्मेलन में संवैधानिक विषयों पर चर्चा की जायेगी।
ओबीसी महासभा एम सी बी जिला अध्यक्ष राम नरेश पटेल ने आह्वान करते हुए अपील किया है कि पिछड़ा वर्ग समुदाय के अधिक से अधिक व्यक्ति इस महा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंवे, ताकि “जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी” वाक्य को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान भरतपुर विकास खण्ड से शुरू किया जा सके।