शबरी में आई बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहें हैं । कोंटा ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित
बिलासपुर
जिले में शबरी में आई बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहें हैं । कोंटा ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित हैं यहां शबरी खतरे के निशान 13 मीटर को पार करके 17 मीटर को पार कर गयी जिसके चलते हालात बिगड़ गए हैं
एनएच 30 पर नाव चल रहा हैं । प्रसाशन लोगों को बोट से रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुँचा रहा हैं । सीमावर्ती राज्य आंध्र व तेलांगना में गोदावरी ने रौद्र रूप धारण कर लिया हैं यहां भद्रादरी कोत्तागुडम जिला व अल्लूरी सीता राम जिला के हालात बिगड़ गए हैं अधिकांश गांव बाढ़ के पानी मे डूब गए हैं ।
वही तेलांगना राज्य के मंचरियाल जिले में बाढ़ में फंसे दो लोगों को सेना के हेलीकाप्टर से रेस्क्यू किया गया । गोदावरी में 2006 के बाद सबसे ज्यादा बाढ़ आया हैं और खतरे के 53 फ़ीट के निशान को पार करके गोदावरी 69 फ़ीट को पार कर गयी हैं । जिसका असर सुकमा जिले में पड़ रहा हैं क्योंकि आंध्र के कुन्नावरम में जाकर गोदावरी नदी में शबरी नदी का पानी मिलता हैं लेकिन गोदावरी नदी में बाढ़ आने से शबरी बैक वाटर आ रहा हैं और सुकमा जिले में बाढ़ के हालात हैं ।