शराब का परिवहन कर रहे 150 पाव देशी-अंग्रजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक फरार 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस ने पिछले कुछ दिनो से अवैध रूप से शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी से 150 पाव देशी-अंग्रेजी शराब साथ शराब का परिवहन करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। वही, एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से फरार होने में कामयाब हो गया। लवन चैकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर चैकी क्षेत्र अन्तर्गत गांवों में जुआ, सट्टा, अवैध शराब को लेकर लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।
चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने को लेकर पेट्रोलिंग टीम गई थी। जहां मुखबिर से सूचना मिलने पर तुरंत ही संज्ञान लेते ही परिवहन करने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर अवैध शराब का परिवहन कर रहे आरोपी की पता तलाश के लिए भालूकोना मार्ग पुलिया के पास घेरा बंदी के लिए लवन पुलिस तैयनात हुई थी। मुखबीर की सूचना के अधार पर लवन पुलिस अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे वाहन क्रमांक सी.जी. 22 एस 8217 को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर दोपहिया वाहन में दो व्यक्ति बैठकर शराब का परिवहन कर रहे थे।  आरोपी सिब्बू तिवारी मौके से भागकर फरार हो गया। वही, आरोपी देवनारायण पिता शिवप्रसाद जायसवाल उम्र 25 साल वार्ड क्र.08 लवन को 150 पाव देशी-अंग्रेजी मंदिरा के साथ भालूकोना मार्ग पुलिया के पास रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से विमल पान मसाला में रखे 100 पाव देशी मशाला और 50 पाव गोवा व्हीस्की कीमती 17500 रूपये, वही मो.साय. की जप्त कीमत 1 लाख रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के कब्जे से 150 पाव देशी-अंग्रेजी शराब के साथ एक मो0सा0 सायकल को जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम, ए.एस.आई संजीव राजपुत, प्र.आर. संतकुमार बंजारे, निरंजन सेन, आर. शैलेन्द्र बंजारे, गोवर्धन राय, कमलेश बर्मन, गुमान जायसवाल का प्रमुख योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button