शराब के नशे में वहशी बन गया बेटा, पिता को डंडे से पीटा फिर गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर ताजन गांव में युवक ने अपने पिता को लाठी से पीटकर मार डाला। आरोप है कि बुधवार को युवक नशे में घुत होकर घर पहुंचा था। इसी को लेकर पिता से उसका विवाद हुआ जिसके बाद युवक ने पिता को मार डाला और शव कमरे में ही बंद कर दिया। सुबह युवक की दादी वहां पहुंचीं तो कमरे का दृश्य देखकर सन्न रह गईं।

लोरपुर ताजन गांव निवासी भरतलाल (50) का बुधवार देर रात अपने छोटे बेटे अखिलेश (35) से विवाद हो गया। पुलिस का कहना है कि अखिलेश नशे का आदी है। वह बुधवार रात भी नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। पिता ने इसका विरोध किया तो विवाद हो गया। अखिलेश ने एक डंडे से पिता को पीटना शुरू कर दिया। जिससे भरतलाल बेसुध हो गये बाद में उनकी मौत हो गई। अखिलेश उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर घर में ही सो गया। परिवार का कोई और सदस्य उस समय घर में नहीं था।

घटना का खुलासा तब हुआ जब भरतलाल की मां गुरुवार सुबह उनसे मिलने पहुंची। वह भरतलाल का शव पड़ा देखकर सन्न रह गईं। भरतलाल का शव खून से लथपथ पड़ा था। भरतलाल की मां के शोर मचाने पर गांव वालों ने अखिलेश को दबोच लिया। थोड़ी ही देर में अकबरपुर कोतवाल अमित सिंह टीम के साथ वहां पहुंच गये और अखिलेश को हिरासत में ले लिया। भरतलाल के साले दोस्तपुर निवासी शैलेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अखिलेश के विरुद्घ हत्या का केस दर्ज कर लिया। ग्रामीणों के अनुसार अखिलेश अयोध्या में रहकर निजी काम करता है। चार दिन पहले ही वह गांव पहुंचा था। जब से वह आया था, तब से पिता पुत्र के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button