जांजगीर-चांपा : जांजगीर चांपा जिले में अवैध शराब का कारोबार जम कर फल फूल रहा है और अपराधियों का हौसलें इस कदर बुलंद है कि अब पुलिस अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।
ताजा मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे पुलिस जवानों के साथ सेमरिया गांव छापा मारने गए थे। तभी दर्जन भर से अधिक लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिए और उन पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। जब तक पुलिस अपनी बचाव में कुछ कर पाती आरोपी वहां से फरार हो गए।
घायल थाना प्रभारी के साथ पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से डॉक्टर ने थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया है। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की तलाश में पुलिस दल सेमरिया गांव भेज दिया है।