शराब बंदी कर लबरा सरकार, भूपेश बंद कर तोर भ्रष्टाचार….. भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा 2000 करोड़ के शराब घोटाले को लेकर जमकर हल्लाबोल एवं शराब दुकान का घेराव

जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा में आज दिनांक 08/06/2023 दिन गुरुवार को बगीचा मंगल भवन में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बगीचा एवं मंडल पंडरापाठ की संयुक्त कार्यसमिति बैठक हुआ जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सराफ की अध्यक्षता मे कार्यक्रम सम्मपन किया गया। इसके पश्चात भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बगीचा एवं पंडरापाठ के कार्यकर्ताओ के द्वारा 2000 करोड़ के शराब घोटाले को लेकर शराब दुकान के सामने जमकर हल्लाबोल किया गया, एवं शराब दुकान पर 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला…. शराब बंदी कर लबरा सरकार, भूपेश बंद कर तोर भ्रष्टाचार….. का पोस्टर लगाकर शराब दुकान का घेराव किया गया एवं जमकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला भाजपा महमंत्री, मुकेश शर्मा , युवा मोर्चा जिला जशपुर महामंत्री अभिषेक मिश्रा, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बगीचा रित्विक जैन, युवा मोर्चा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मृणाल पाठक,जिला मंत्री एवं बगीचा मंडल प्रभारी जयशंकर यादव , बगीचा भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल महामंत्री, शुभम जिंदल, हेमन्त भगत, एवं बगीचा मंडल एवं समस्त पदाधिकारी, सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button