एबीएस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए विधायक ने थामा बल्ला
धमतरी– ग्राम अछोटा में एबीएस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में सात दिवसीय ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू एवं अध्यक्षता नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सम्मानीय अतिथियों के माध्यम से मैदान पर पूजा अर्चना कर विधायक द्वारा क्रिकेट के शुभारंभ स्वयं खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए बल्ला थाम कर किए। इस अवसर पर सम्मानीय अतिथियों का समिति के द्वारा स्वागत किया गया। विधायक रंजना साहू ने कहां की शारीरिक व मानसिक दबाव जो कोरोना के कारण जनमानस पर आया है, उसे हम नित प्रतिदिन खेल के द्वारा अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कर कोरोना से दूर रह सकते हैं। खेलों से सहयोग, उदारता, सहनशीलता, अनुशासन, आपसी मेलभाव जैसे मौलिक चारित्रिक गुणों के दर्शन खिलाड़ियों के खेलों में दिखाई देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि खेल के दो सबसे अधिक महत्वपूर्ण लाभ है, वह है अच्छा स्वास्थ्य एवं शांत मस्तिष्क।
इस अवसर पर विधायक जी के साथ फलेश साहू, अरुण देवांगन, कैलाश देवांगन, अनीश देवांगन, रामेश्वर देवांगन, गोल्डी देवांगन, शिप्पू देवांगन, देवधर देवांगन, सतीश सेन , धनुष साहू, गैन्दलाल निषाद, झूमुक उइके, प्राची देवांगन ,देवन्तीन सोनवानी, जीवराखन देवांगन सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।