छत्तीसगढ़
*शहर के नामचीन कॉलोनी में इनकम टैक्स का दबिश…*
रायगढ़। मिली जानकारी के अनुसार शहर के नाम चीन ढिमरापुर स्थित कॉलोनी आशीर्वाद पुरम में इनकम टैक्स का छापा पड़ा बताया जा रहा है कि जिससे घर में छापा पड़ा है वहजय अम्बे ट्रासपोर्ट का मालिक है वह अपने आप को सीएम का करीबी बता रहा है राजनीति के बड़े-बड़े रसूखदार के साथ उसका उठना बैठना है वही मौके पर इनकम टैक्स और स्थानीय अधिकारियों एक दर्जन से भी ज्यादा लोगो मौके पर हैं बताया जा रहा है वही कि छापा की सूचना पुलिस को सुबह 7:00 बजे इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा दे दी गई थी वहीं खबर यह भी आ रही है कि आयकर विभाग के टीम के कुछ सदस्य छत्तीसगढ़ के बाहर के बताए जा रहे हैं.