*शहर बीचो बीच धड़कन कहे जाने वाले गाँधी गंज में कचरा का अंबार कहा है नगर निगम…*
रायगढ़। यह दृश्य रायगढ़ के बाहर का नही है सिर्फ नगर निगम कार्यालय से आधा किलोमीटर से कम दूरी पर स्थित शहर के धन्ना सेठ जो कि वही निवास करते हैं या फिर अपनी प्रतिष्ठानों का संचालन करते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं गाँधी गंज की जो शहर के बाकी क्षेत्र के अपेक्षा सबसे ज्यादा कचरा का अंबार लगा हुआ है जब शहर के मध्य में इतना बुरा हाल है तो बाकी जगह का क्या हाल होगा यह निगम प्रशासन ही बता पाएगा वही अकेले निगम प्रशासन को भी गलत नहीं ठहराया जा सकता है वहीं निवासरथ लोगो द्रारा कचरा भी वही फेकते है शहर के मध्य में बड़े बड़े धन्ना सेठ लोग निवासरथ हैं अपनी पुरानी वाहन को कबाड़ में छोड़ दिया करते हैं जो कि धीरे धीरे वाहन और खराब हो जाती है ऐसे वाहन , निगम के द्रारा जप्त कर कबाड़ में बेचने की आवश्यकता है वही कचड़ा में मच्छर, जानवर तो पैदा होते ही है , पार्किंग की जगह खराब होती है और सुंदरता , हरियाली भी खराब होती है साथ ही मौसमी बीमारियां जैसे डेंगू ,मलेरिया,हैजा ,वायरल बुखार का डर हमेशा लगा रहता है निगम के द्रारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है और स्थानीय लोगों के साथ ही साथ हम सभी लोग को समझना चाहिए कि अपने आस पास कचरा न करे।