
रायगढ़।। आज दिनांक को मिली जानकारी के अनुसार शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय में 2022 – 23 में हुई सेमेस्टर परीक्षा में परीक्षार्थियों को दो से तीन विषय पर अनुत्तीर्ण कर दिया गया है जिससे सभी विद्यार्थी परेशान व नाराज हैं उनका कहना है कि उन्हें 2 से 3 विषयों पर 50-60 का अंक प्राप्त हुआ है बाकी विषयों पर अनुत्तीर्ण कर दिया गया है जिससे सभी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही है। जिससे उन्हें अनुत्तीर्ण विषयों पर पुनर्मूल्यांकन करने के लिए अवसर प्रदान किया जाए।

जानकारी के अनुसार सभी विद्यार्थियों का यह कहना है कि उनकी परीक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थियों का को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है या फिर बहुत कम ही अंक प्राप्त हुआ है इस परिणाम से सभी छात्र – छात्राओं को इस परिणाम से बहुत नुकसान हो रहा है तथा उनको आगे की पढ़ाई में अधिक समस्याएं आ रही हैं जिसे उन्होंने यह निवेदन किया है कि उनको जल्द से जल्द अन्य विषयों पर पुनर्मूल्यांकन का अवसर प्राप्त हो।