
शाकंम्भरी देवी पूजा अर्चना करने पहुंचे समाजसेवी मनोज पटेल
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
सम्पर्क सूत्र=815207296
छुरा। विकासखण्ड के ग्राम लोहझर में शांकम्भरी माता मंन्दिर में पटेल समाज द्वारा नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा जिसमें ज्योति कलश का स्थापना किया गया है और आज छेरछेरा पूर्णिमा शुभ अवसर पर शांकम्भरी जंयती भी मनाया जाता है जहां छुरा नगर के समाजसेवी मनोज पटेल पुनितराम ठाकुर ने शांकम्भरी मंन्दिर पंहुचकर पूजा अर्चना किया गया और क्षेत्रवासियों को सुख-समृद्धि की कामना की गई और दान का महापर्व छेरछेरा तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी जिसमें पटेल समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे।