
रायगढ़ ।।आज दिनांक बनोरा क्षेत्र के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा मिली जानकारी के अनुसार शाखा डाकघर बनोरा लेखा कार्यालय रायगढ़ श्रीमती पुष्पा चौहान द्वारा बचत तथा सुकन्या खाते में गबन किए जाने के विषय में खाता धारकों के द्वारा मुख्य पोस्ट मास्टर छत्तीसगढ़ परिमंडल रायपुर को लिखित शिकायत दी गई एवं इसकी प्रति अधीक्षक डाकघर रायगढ़ संभाग रायगढ़ सहायक अधीक्षक डाकघर रायगढ़ कलेक्टर महोदय रायगढ़ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ चक्रधर नगर थाना रायगढ़ को भी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाकघर शाखा बनोरा में खाताधारकों ने अपने खाते में रकम जमा किया था श्रीमती पुष्पा चौहान पति सूरज चौहान डाकघर नहीं आती थी उसका पति कार्यकर्ता था वहीं पासबुक ले गया है। परंतु शाखा डाकघर बनोरा में कार्यरत पूर्व शाखा डाकपाल श्रीमती पुष्पा चौहान के पति श्री सूरज चौहान के द्वारा जांच करवाने के नाम पर खाताधारकों का पासबुक मांग कर ले गए तथा गहन जांच करवाए जाने की मांग की है। खाताधारकों ने कहा है कि उन्होंने बहुत भरोसे के साथ डाकघर में रकम जमा किया था अगर उन्हें रकम नहीं मिलेगा तो डाकघर के ऊपर से उनका भरोसा उठ जाएगा और वह डाक घर के आगे धरना देने को विवश हो जाएंगे।