
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*पत्नि की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
*बेमेतरा चौकी खण्डसरा पुलिस की कार्यवाही
बेमेतरा = 7 जुलाई 2022 को प्रार्थी (आरोपी) सुशील साहू उम्र 28 साल साकिन सेमरिया चौकी खण्डसरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो माह पूर्व खाने कमाने आरोपी सुशील साहू अपनी पत्नि रानी साहू के साथ लखनऊ गया था। लखनऊ में अपनी पत्नि को किसी पुरूष के साथ गलत कार्य करते हुये दिन में देख लिया था। जिसके कारण आपस में झगडा हुये थे जिसे घर वालो के समझाने पर एक साथ रह रहे थे। दिनांक 05.07.2022 को लखनऊ से ट्रेन बैठकर दुर्ग आये दुर्ग से दिनांक 06.07.2022 को बेमेतरा शाम को पहुचने के बाद थाना सिटी कोतवाली में तलाक संबंधी रिपोर्ट कराया वकिल से राय लेने के बाद दिनांक 07.07.2022 के करीबन 1:30 बजे घर सेमरिया पहुचा पत्नि रानी के दुसरे पुरूष के साथ संबंध बनाने की बात को लेकर पति-पत्नि में झागडा विवाद हुये। पत्नि द्वारा पति सुशील को कहा गया कि तुम मेरे से तलाक ले रहे हो वह इसी घर में तेरे सामने दस पुरूषों को बुलाकर गलत संबंध बनाउंगी। इसी बात पर से आरोपी सुशील साहू नाराज होकर अपनी पत्नि रानी साहू का गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये रानी साहू के शव को घसीटकर अपने कमरे में ले जाकर रानी के गले में साडी से फंदा डालकर शव को सिलिंग पंखा में लटका दिया।आरोपी सुशील साहू द्वारा पुलिस चौकी खण्डसरा आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि वह अपनी पत्नि रानी साहू का गला दबाकर हत्या कर दिया हू। शव को फंसी में लटका कर आया हूं कि रिर्पोट पर अपराध सदर धारा 302, 201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
*उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी खण्डसरा प्रभारी डी. एन. सिंह एवं चौकी स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु लगाया गया।
* प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी सुशील साहू पिता मनीराम साहू उम्र 28 साल साकिन सेमरिया चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा को दिनांक 08.07.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
* उक्त कार्यवाही में चौकी खण्डसरा प्रभारी डी. एन. सिंह, सउनि बी. डी. गंधर्व, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल, एश्वर्य कुमार सिन्हा, देवेन्द्र टंडन, रोहित ध्रुव, आशीष सेन एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।