
कलेक्टर ने शादी समारोह की अनुमति लेने वालों की सूची सौंपी है,
जशपुरनगर 08 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने नई व्यवस्था के तहत कहा कि सभी विकास खंड के एसडीएम के द्वारा जिनके घरों में विवाह है वहां पर सिर्फ 10 लोगों को ही विवाह में शामिल होने की अनुमति दी जाती है कलेक्टर ने शादी समारोह में निगरानी रखने और समारोह में भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए नई व्यवस्था की गई है कलेक्टर ने कहा कि जिनके घरों में शादी समारोह की अनुमति ली है उनकी की सूची अब पुलिस अधीक्षक को भी सौंप दी गई है , ताकि प्रत्येक शादी में कोविड-19 के पालन के संबंध में थाना प्रभारी के माध्यम से भी जांच कराई जाएगी। रात्रि गश्त के दौरान भी विवाह स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा। टेंट वालों की भी जांच होगी कि उन्होंने विवाह में कितनी कुर्सियां लगाई। साउंड सिस्टम का भी जांच किया जाएगा। बिना कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट विवाह में शामिल होने वाले लोगों पर कोविड मापदंड पालन नहीं करने की धारा लगेगी। और सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही अलग से जुर्माना भी लगाया जाएगा।