
जशपुरनगर 13 जुलाई 2021/शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए इच्छुक छात्रों से प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। जिसके तहत् कक्षा 6वीं में कुल 35 सीट हैं जिनमें अनुसूचित जनजाति के 28, अनुसूचित जाति के 5, सामान्य पिछड़ा वर्ग के 2, कक्षा 7 वीं में अनुसूचित जनजाति की 4, कक्षा 8 वीं में अनुसूचित जाति की 1 और कक्षा 9 वीं में 2 अनुसूचित जाति-1, सामान्य पिछड़ा वर्ग के 1 रिक्त सीटों पर छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई पाठ्यक्रम हिंदी माध्यम में पढ़ाए जाने वाला जिले का एकमात्र शासकीय आवासीय विद्यालय है। जिसका स्कूल भवन और छात्रावास एक ही परिसर में स्थित हैं।
विद्यालय की प्राचार्य सुश्री कमला केरकेट्टा ने बताया कि जिला उक्त कक्षाओं की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों से 30 जुलाई तक आवेदन निर्धारित प्रारूप में मंगाए गए हैं। प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र स्वयं या उनके अभिभावक शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर में या जिले के सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में जाकर अपना आवेदन 30 जुलाई 2021 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। पिछली उत्तीर्ण कक्षा में प्राप्तांको के आधार पर वर्गवार प्रावीण्य सूची तैयार कर वरीयता क्रम के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कक्षा 5वीं के प्राप्तांको के आधार पर बनने वाली वर्गवार प्रावीण्य सूची से पात्रतानुसार कक्षा 6 वीं प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। छात्रों के प्रवेश की जानकारी विद्यालय की वेबसाइट www.govtmodelhssjashpur.in पर भी उपलब्ध है।