
शासकीय उच्च, माध्यमिक शाला कोसमी मे निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित….
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद छुरा – शासकीय उच्च माध्यमिक शाला कोसमी में 42 छात्राओं को सरस्वती सहायता योजना की तहत साइकिल वितरण किया गया मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच हुलसी कँवर एवं प्रभारी प्राचार्य सुनील श्रीवास्तव के उपस्थिति में किया गया मुख्य अतिथि श्रीमती हुलसी कँवर न कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती साइकिल योजना का लाभ आज दूर दराज से स्कूल आने वाले बालिकाओं को मिल रहा है कहीं बार छात्राएं आगे की पढ़ाई आने जाने में साधन नहीं होने के कारण नहीं कर पाती थी आज इस योजना का बालिकाओं को लाभ मिल रहा है शासन का निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना भी कारगर सिद्ध हो रहा है गरीब बच्चे महंगी किताबें नहीं खरीद सकते थे जिसके कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित होती थी इस योजना से बालिकाओं के शैक्षणिक विकास में अत्यंत ही उपयोगी हो रहा है श्रीमती हुलसी कंवर ने सभी को कोरोना संक्रमण के बचाव के अनिवार्य वैक्सीन लगवाने की अपील की है कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य ने सभी बच्चों को रेगुलर स्कूल आने की सलाह भी दी और समस्त स्कूल स्टाफ छात्रा और ग्रामीण जन उपस्थित थे