
शासकीय पीजी कालेज के एलएलबी के प्रोफ़ेसर नरेंद्र साहू को निलंबित कर दिया गया है,
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–21.3.22
पखांजुर
प्रोफ़ेसर पर छात्रा को बंन्धक बनाकर छेड़छाड़ करने के गम्भीर आरोप है।
पीजी कालेज की एक छात्रा को प्रोफेसर ने अपने शासकीय आवास ने बंन्धक बनाकर रखा था, छात्रा के रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी थी, जिस पर एसडीओपी चित्रा वर्मा, थाना प्रभारी शरद दुबे दल बल के साथ मौके पर पहुचे थे और छात्रा को सनकी प्रोफ़ेसर की चंगुल से छुड़वाया था। पीड़ित छात्रा के बयान के आधार पर आरोपी प्रोफ़ेसर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था, अब उच्च शिक्षा संचालक ने आरोपी प्रोफ़ेसर को निलंबित कर दिया है।
