छत्तीसगढ़न्यूज़

शासन के नियम व निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे प्रशासनिक अधिकारी.

आप की आवाज
*शासन के नियम व निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे प्रशासनिक अधिकारी….*
*पत्थलगांव* – यहां के कुछ शासकीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी लंबे समय से अंगद के पांव के भांति जमे हुए हैं जिनका गृह ग्राम पत्थलगांव व पत्थलगांव तहसील में स्थित है शासन की गाइडलाइन अनुसार किसी भी शासकीय सेवक को एक ही स्थान पर पदस्थ हुए यदि 3 साल से अधिक हो गए हैं तो उनका स्थानांतरण अन्यंत्र किया जाना चाहिए प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व ही प्रदेश के मुख्य सचिव व चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के मद्देनजर चुनाव के पूर्व 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ शासकीय सेवक को तत्काल हटाने के आदेश निर्देश जारी किए गए हैं किंतु खेद है कि यह निर्देश कागजों में ही सिमटकर रह जाते हैं शासन के उच्च अधिकारी राज्य के समस्त जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी करते हैं कलेक्टर जिले के अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश जारी करते हैं नीचे जाकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है जबकि शासन के निर्देशों का पालन जमीनी स्तर पर हुआ या नहीं कोई अधिकारी यह जानने का प्रयास नहीं करता है क्योंकि निचले स्तर पर अक्सर विभागीय कर्मचारियों को अधिकारी का संरक्षण प्राप्त होता है एवं इसी संरक्षण एवं संबंध से विभागीय कार्यालयो में भ्रष्टाचार पनपता है यही कारण है कि अक्सर किसी विभाग के अधिकारी का स्थानांतरण दो-तीन वर्षों में हो ही जाता है किंतु पदस्थ बाबू का ट्रांसफर 10 वर्षों तक भी नहीं हो पाता , जिससें उसकी जड़े और मजबूत हो जाती है एवं वह पक्षकारों से अधिकारीं के रौब में बातें करता है शिकायत के बाद भी लंबे वर्षों से पदस्थ इन बाबुओं को अन्यंत्र न हटाकर संबंधित उच्च अधिकारियों को भ्रमित कर शिकायत को ही झुठी एवं स्र्वाथपरक व आधारहीन व मनगढत आदि बताकर ठंडे बस्ते में डालकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर अपने पावर व पद का दुरुपयोग किया जाता है,
यहां पत्थलगांव के तहसील कार्यालय में कई वर्षों से पदस्थ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ विधायक एवं वर्तमान विधानसभा चुनाव के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्रीमान् राम पुकार सिंह जी के सगे भतीजे पत्थलगांव निवासी गिरीश सिंह एवं उक्त विधायक के नजदीकी रिश्तेदार श्री टीकम सिंह बाज जाति गोड, निवासी ग्राम तमता तहसील पत्थलगांव एवं बाबू शिवकुमार टंडन निवासी ग्राम पत्थलगांव को निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत इन्हें पत्थलगांव से तत्काल अन्यंत्र हटाने हेतु जिला जशपुर के कलेक्टर महोदय को आगामी विधानसभा चुनाव घोषणा के पूर्व स्थानीय एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा दिनांक – 8.9.2023 को शिकायती आवेदन पत्र प्रेषित कर चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व इन्हें अन्यंत्र हटाने का निवेदन किया गया था, इनके आवेदन पत्र पर कोई विधिक कार्रवाई नहीं होने पर इनके द्वारा चुनाव तिथि घोषित होने के बाद प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उनके नाम से एवं प्रदेश के मुख्य सचिव को भी जिला के कलेक्टर को उक्त बाबूओ को हटाने संबंधी आवेदन पत्र का हवाला देते हुए इन्हें मतदान तिथि के पूर्व तत्काल अन्यंत्र हटाये जाने हेतु ई-मेल एवं स्पीड पोस्ट द्वारा निवेदन पत्र प्रेषित किया गया है व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 हेतु पत्थलगांव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमान् राजीव रंजन को भी प्रशासन द्वारा जारी मोबाइल नंबर 7803087029 पर उक्त संबंध में व्हाट्सएप पर शिकायत पत्र भेजकर उक्त बाबूओ को तत्काल हटाने का निवेदन किया गया है , इसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर मतदान को मात्र 7 दिन शेष होने पर उक्त पत्रकार द्वारा अपने वकील के माध्यम से उक्त शिकायत का हवाला देते हुए प्रदेश के माननीय उच्च न्यायालय से तत्काल कार्रवाई हेतु आदेश दिए जाने का आग्रह किया गया है। अब देखना यह होगा कि माननीय छ.ग.उच्च न्यायालय द्वारा उक्त इन उॅची पहॅुच वाले बाबूओ पर क्या संझान लिया जाता ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button