रायगढ़, 23 अगस्त2021/ छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग की महत्वाकांक्षी योजना विवाह प्रोत्साहन अनुदान के अंतर्गत दिव्यांग दंपत्तियों के पारिवारिक, सामाजिक पुनर्वास के लिए विवाहोपरांत प्रोत्साहन स्वरूप प्रति दिव्यांग व्यक्ति को 50 हजार रुपये एवं दंपत्ति में दोनों के दिव्यांग होने पर एकमुश्त राशि एक लाख रुपये देने का प्रावधान है।
इस महत्वांकाक्षी योजना की जानकारी मिलने पर रायगढ़ के नगर पालिक निगम क्षेत्रान्तर्गत जिला जेल के सामने निवासरत 60 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग बिरेन्द्र जायसवाल एवं उनकी पत्नी 80 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग श्रीमती ईश्वरी जायसवाल तथा जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम/पोस्ट कोसीर निवासी सुरेन्द्र कुमार लहरे एवं पत्नी 40 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग श्रीमती संगीता खरे द्वारा विभाग को प्रोत्साहन राशि अनुदान हेतु आवेदन दिया गया था। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करने पर दोनों दंपत्तियों को योजना अंतर्गत लाभ पाने हेतु पात्र पाए गए। समाज कल्याण विभाग दिव्यांग व्यक्तियों के सामाजिक, पारिवारिक पुनर्वास हेतु संकल्पित है। विभाग द्वारा दिव्यांग दंपत्ति श्री बिरेन्द्र जायसवाल एवं पत्नी श्रीमती ईश्वरी जायसवाल को 01 लाख रुपये तथा सुरेन्द्र कुमार लहरे एवं पत्नी श्रीमती संगीता खरे को 50 हजार रुपये शासन के नियमानुसार भुगतान कर विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया। विभाग से विवाह प्रोत्साहन अनुदान पाकर दोनों दिव्यांग दंपत्ति अत्यंत खुश है। मिले इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग वे स्वयं को स्वावलंबी बनाने तथा अपने स्वरोजगार को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे।