शिक्षकों के हड़ताल से स्कूल के पढ़ाई कार्य प्रभावित नहीं होगा गांव के शिक्षित युवक करवायेंगे अध्यापन

*शिक्षकों के हड़ताल से स्कूल के पढ़ाई कार्य प्रभावित नहीं होगा गांव के शिक्षित युवक करवायेंगे अध्यापन*
जिला ब्यूरो भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
*छुरा = शिक्षकों के द्वारा छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर पांच दिवसीय हड़ताल में चलें जाने से स्कुलों में अध्यापन कार्य पूरी तरह से ठप्प न हो जाए इसलिए गरियाबंद जिला के छुरा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मड़ेली सरपंच लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर, उपसरपंच-भीखम सिंह ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष- ईश्वर निर्मलकर, सचिव-माधव निर्मलकर, सह-सचिव-गोवर्धन ठाकुर, कोषाध्यक्ष- गिरधारी सेन, के द्वारा शिक्षकों के हड़ताल के पहले दिन ही शाम को ग्राम स्तर पर बैठक रखकर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होते देख निर्णय लिया गया कि जब तक शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसलिए ग्राम के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों से शिक्षण कार्य कराया जाएगा।जिस पर ग्रामवासियो ने शिक्षित बेरोजगार युवकों के द्वारा शिक्षण कार्य के लिए अपनी सहमति प्रदान की गई है।
     सरपंच व उपसरपंच ने बताया कि शिक्षकों के हड़ताल में चलें जाने के कारण अध्यापन कार्य प्रभावित न हो, बच्चे इधर उधर घूमे न इसे लेकर ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामवासियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि जब तक शिक्षकों का हड़ताल जारी रहेगा‌ तब तक पंचायत के देखरेख में ग्राम के शिक्षित बेरोजगार युवकों द्वारा अध्यापन का कार्य किया जाएगा।इस बैठक में शिक्षित युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हड़ताल खत्म होते तक नियमित रूप से अध्यापन का कार्य संभालेंगे।
       अध्यापन कार्य में भाग लेने वाले युवक युवतियां –  शीतल कुमार निर्मलकर, गगन ठाकुर, कुमारी वेणु नंदे, चंद्रलता साहू,  टिकेश्वर ध्रुव, भरतद्वाज ठाकुर, लोचन ठाकुर,गुलशन मोगरे, द्रोण कुमार निषाद है। एवं विशेष देखरेख में – केसर साहू , मनहरण सिन्हा,माधव निर्मलकर, ईश्वर निर्मलकर, तेजराम निर्मलकर, गोवर्धन ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, गिरधारी सेन,लक्ष्मी ठाकुर, आदि नियुक्त किए गए हैं।
      इस बैठक में- अमृत ठाकुर, कृपाराम ध्रुव, भूषण ठाकुर,भंगीराम नेताम, तेजराम निर्मलकर, गजेन्द्र ठाकुर,धानसिंग ठाकुर, यादराम निषाद,गेवर साहू,करण ठाकुर, दीनबंधु ठाकुर,धनेश रात्रे, जगनमोहन नंदे,,रामचंद साहू, गणेश साहू, ईश्वर ठाकुर, भारत ध्रुव, फगनू ध्रुव,राजू ध्रुव,सेवक ओगरे, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button