
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए राशि स्वीकृत नहीं होने की स्थिति में इनका निर्माण कार्य अधूरा था। किन्तु अब शासन की ओर से अधूरे आवासों के लिए राशि हितग्राहियों को दिया जा रहा है। इसके लिए राशि की स्वीकृति एवं जारी किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वर्ष 2016-20 तक की अधूरे आवास अब पूरे होंगें।
विकासखण्ड रायगढ के लिए करीब 213.10 लाख़ से अधिक की राशि जारी कर दी गई है। वहीं ग्राम पंचायतों के वर्ष 2016-20 तक के निर्माणाधीन आवासों में द्वितीय व तृतीय किश्त 418 हितग्राहियों को एवं पूर्ण आवासों में अंतिम किश्त की राशि 379 हितग्राहियों को हितग्राहियों के खाते में थ्ज्व् के माध्यम से सीधे खाते में जारी कर दी गई है।
वर्ष 2020-21 की 597 स्वीकृत आवासों की राशि जल्द ही जारी होगी
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में वर्ष 2020-21 के लिए 597 स्वीकृत आवासों में किश्त की राशि शासन से जल्द ही जारी होगी।