
जिले एक बार फिर पहुंचा हाथियों का दल ,चारामा के जेपरा गांव में दिखे हाथी
अभी साहू कांकेर – जिले के चारामा विकासखंड में हाथियों ने एक बार फिर से दस्तक दी है। 20 से 22 की संख्या में हाथी क्षेत्र में घूमते नजर आए हैं ।
हाथियों के द्वारा खेत ने लगे धान की फसलों को भी क्षति पहुंचाया गया है ।फिलहाल हाथी क्षेत्र के पंडरीपानी गांव के पहाड़ों में पहुंचे हैं व अभी तक किसी को जनहानि की नहीं हुई है ।वन विभाग की टीम हाथियों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनए हुए है।