शिवमहापुराण कथा सुनने से ही पुण्य की प्राप्ति एवं जीवन के पाप कट जाते हैं = स्वामी ज्योर्तिमयानंद सरस्वती

बेमेतरा=नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में गौ प्रतिष्ठा यज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा प्रारंभ प्रथम दिन प्रातःकाल से यज्ञाचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में मंथन कर अग्नि प्रज्वलित किया गया यज्ञ स्थल पर महिलाएं, पुरुष, बच्चों ने जय जयकार कर परिक्रमा  प्रारंभ किया बड़ी संख्या में नगर के लोग शामिल हुए। दोपहर 2बजे से दण्डी स्वामी ज्योर्तिमयानंदःसरस्वती द्वारा शिवमहापुराण कथा का प्रारंभ करते हुए कहा कि कलियुग में शिवमहापुराण कथा सुनने से ही पुण्य की प्राप्ति एवं जीवन के पाप कट जाते हैं।  कलियुग में धर्म का अपमान हो रहा है धर्म से लोग शुन्य होने लगें हैं सभी पुराणों का सार शिवमहापुराण है जिससे मनुष्य के  सभी दोष दुर हो जाता है । मनुष्य के जीवन में पुण्य का उदय होता है तो शिवमहापुराण कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है शिवमहापुराण कथा सुनने से राजसूय यज्ञ करनें की प्राप्ति होती है शिवमहापुराण कथा कलयुग में  मन को शुद्ध करनें वाला है अमृत पान करनें जैसा है। घर के एक व्यक्ति भी इस कथा को सुन लेता है तो पुरे खानदान को पुण्य प्राप्त है ।  कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहें हैं । आज की कथा स्थल पर मुख्य रूप से जीवधन प्रसाद तिवारी, राकेश तिवारी, नरोत्तम साहू, टेकराम साहु, संदीप गोंड ,केशव प्रसाद तिवारी, फेरू साहू,बहोरन पाण्डेय, रामकृष्ण वैष्णव, श्रीमती वर्षा गौतम ,जानकी साहू, मिनाक्षी तिवारी, अघनियां सिन्हा, के साथ बड़ी संख्या में कथा श्रवण किया प्रतिदिन शिवमहापुराण की कथा नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में 2 बजे से प्रारंभ होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button