
बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को जिला कांग्रेस शहर ने कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि दी गई
रायगढ़। आज जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में बीजापुर में नक्सलियों द्वारा क्रूर हमले में शहीद हुए जवानों को जिला कांग्रेस भवन में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
कार्यक्रम के शुरुआत में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा बीजापुर नक्सली क्रूर हमले में शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देते पुष्प अर्पित किया गया
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा सैनिकों के मजबूत कंधों पर देश की बुनियाद टिकी है हमारा गुलशन उन्हीं की बदौलत गुलजार है और हम सब आजाद हवा में चयन भरी सांसे ले रहे हैं सैनिक हमारे देश की आन बान और शान है शहीद जवान आज भी हमारे दिलों में जिंदा है आज हम सभी को जरूरत है उन पर गर्व करने की माटी के लालो को मेरा सलाम आगे उन्होंने कहा कि बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों को मैं अपना शीश झुकाकर शत शत नमन करता हूं
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के शहादत पर कहा की देश के जवानों के बुलंद हौसलों की बदौलत थी हम अपने परिवार के बीच चैन की नींद से सो पाते हैं देश पर हंसते-हंसते अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वालों की शहादत कभी बेकार नहीं जाती ऐसे शहीदों को शत शत नमन करता हूं
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला सेवादल अध्यक्षद्वय संतोष बोहिदार,नरेश जायसवाल,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह,जिला कांग्रेस महामंत्रीद्वय शाखा यादव,सौरभ अग्रवाल,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,शेख सलीम नियरिया,दयाराम धुर्वे, बिज्जू ठाकुर,राकेश पाण्डेय,कमल पटेल,रत्थु जायसवाल,संजय चौहान,वसीम खान,रमेश दुतिया,जितेंद्र चौधरी,विकास बोहिदार,संतोष डिमर,अनिता ओगरे,विनोद सचदेवा,बसंत दास, मिंटू मसीह, गौरांग अधिकारी,गणेश घोरे,शेख ताज़ीम,शारदा गहलोत,वकील अहमद सिद्दीकी,अरविंद साहू,राजेश कछवाहा,शकील अहमद,सुदेस कुमार लाला,प्रेमलता साहू,रिंकी पाण्डेय,शीला साहू,प्रिंयका हलधर,कृतिका मेहर,लक्ष्मी खिब्रागड़ी,हरिराम खूंटे,वीरू गुप्ता,जयदेव मित्रा,अशोक सोनी, संजना शर्मा,विमल यादव,शेख ताज़ीम,राकेश तालुकदार,विजय टंडन,रितेश शर्मा,नागिन जैन,ज़मीर अहमद,बाबू खान,मिर्ज़ा अहमद बेग,चंद्रमणि बरेठ,नंदलाल गोड़,भुमुक लाल सारथी, तिजलाल बरेठ, गोरेलाल बरेठ,अमरकांत साहू,संजय सिंह,राजू बोहिदार,सोनू पुरोहित,मनोरंजन नायक,विनोद सचदेवा,घासीदास महंत,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे
उक्तशाय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी वसीम खान ने दी