
चोरी व आर्म एक्ट में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,न्यायालय ने भेजा जेल
आप की आवाज
चोरी व आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी,आरोपी गये जेल
मामला चौकी खरसिया पुलिस का
खरसिया — आर्म्स एक्ट व मारपीट के फरार आरोपी लक्षमण सहिस, पिता – मसतराम 19 निवासी – हरिजन मोहल्ला, खरसिया को न्यायलय से गिरफ़्तारी वारंट जारी होने पर, उसे चौकी खरसिया प्रभारी जी.पी. बंजारे ने अपने मातहतों के साथ तत्काल गिरफ्तार कार्यवाही कर, न्यायलय पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया है.
आपको बता दें की आरोपी लक्षमण सहिस, पिता – मसतराम 19 निवासी – हरिजन मोहल्ला धारा २५ आर्म्स एक्ट व धारा ३७९ मारपीट का आरोपी है, जो फरार चल रहा था, जिसे न्यायालय में पेशी हेतु लगातार सुचना दी जा रही थी, किन्तु वह पेश नहीं हो रहा था.