
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–16.3.22
शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा है कि अन्य प्रदेशों की भांति छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी( द कश्मीर फाइल्स) इस फिल्म को कर मुक्त किया जाए जिससे प्रदेश की संपूर्ण आम जनता कम दर पर फिल्म देख सके और पूर्व में कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार को भलीभांति जान सके एवं आने वाले समय में इसे सचेत हो सके। क्योंकि 1990 में कश्मीर में पाक परस्त मुसलमानों द्वारा हिंदुओं को मारपीट कर भगाया गया ।उनकी माता बहनों से बलात्कार किया गया। कश्मीरी हिंदुओं की हत्याएं की गई। उनकी जमीन जयजाद को हड़प लिया गया और पूरा देश कुछ नहीं कर पाया और इस जानकारी से भी देश की जनता अज्ञान रही ।भला हो द कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्माता, कलाकारों ,निर्देशकों का जिन्होंने बिना आतंकवादियों से डरे आज जनता के सामने इस बात को सामने लाया है। इसलिए अन्य प्रदेशों की भांति छत्तीसगढ़ प्रदेश भी इस फिल्म को कर मुक्त कर जनता के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करें। शिवसेना देश के जनता को बताना चाहती है कि उस समय भारतवर्ष में कश्मीरी पंडितों को साथ देने वाला कोई भी नेता नहीं था हर नेता मात्र उनकी मजबूरियों का फायदा उठा रहा था तब शिवसेना और शिवसेना के रचयिता बाला साहब ठाकरे ने ही कश्मीरियों के लिए पूरे भारतवर्ष में आवाज उठाई और कश्मीरियों को महाराष्ट्र में उनको हक और अधिकार (शिक्षा एवं रोजगार में) दिलाया।