
श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर भाजपा परिवार ने दी युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि
रायगढ़-भाजपा परिवार ने जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव को आत्मीय श्रद्धांजलि दी।युद्धवीर सिंह जूदेव का यू असमय चले जाने से पूरा भाजपा परिवार शोकाकुल है,जिसका प्रत्यक्ष गवाह बना भाजपा का पार्टी कार्यालय ,कार्यकर्ताओं की भीड़ एवं उनके चेहरे की मायूसी यही बयां कर रही थी कि छोटू बाबा ऐसे भी कोई जाता है क्या,कार्यकर्ता अभी अभी तो दिलीप सिंह जूदेव के जाने के दर्द से उबरे ही थे कि आपने हमारा साथ छोड़ दिया।राजनैतिक क्षेत्र में बहुत कम नेता ऐसे होते है जो।कार्यकर्ताओं के हृदय में जगह बना पाते है,युद्धवीर सिंह जुदेव एक ऐसा चेहरा था जिसे हर युद्ध मे उन्हें वीर की तरह ही कार्यकर्ता देखता था।जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को जिला भाजपा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,गुरूपाल सिंह भल्ला,विवेक रंजन सिन्हा, श्रीकांत सोमावार, कौशलेश मिश्रा,श्रीमती सुषमा खलखो,सुभाष पांडे, श्रीमती शीला तिवारी,पवन शर्मा,अनुपम पाल,मंजुल दीक्षित,श्रीमती पूनम सोलंकी, श्रीमती गोपिका गुप्ता,अरुण कातोरे,शशिकांत शर्मा,ने संबोधित किया एवं अपनी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करी।सभी ने स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव जी की छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया,सभी वक्ताओं के भाव अपने स्वर्गीय नेता के लिए आत्मीय रहा सबने इसे ऐसी छती बताई जिसका भरपाई कर पाना संभव ही नही,भाजपा के साथ साथ यह विपदा मानव समाज के लिए भी उतनी ही है क्यूंकि ये हमेशा समाज निर्माण की दिशा में कार्यरत रहे।राजपरिवार से संबंध होने के बाद भी इन्होंने हमेशा धरातल को ही पकड़ कर चला, वनांचल क्षेत्र जशपुर के वनवासियों के हितों के लिए ये हमेशा प्रथम पंक्ति में खड़े नजर आए,पूरा जशपुर क्षेत्र इन्हें अपना संरक्षक के रूप में देखते आया था।जीवन मरण,जश अपजश सभी विधि के नियमों के अधीन है परंतु ऐसे जननेता का यूँ असमय चले जाने से सभी व्यथित है।आज श्रद्धांजलि सभा मे शक्ति अग्रवाल,ज्ञानेश्वर सिंह गौतम,मनोज प्रधान, मनीष शर्मा,सबरजीत सिंह,सुमित शर्मा,राघवन सिंह,मुक्तिनाथ प्रसाद,अनुराग मित्तल,सूरज शर्मा,दिलराज सिंह,प्रमोद गुप्ता,राजीव लोचन बेहरा,शोभा शर्मा,वीना चौहथा,वंदना केशरवानी, यशवंती पंडा,नेहा देवांगन,मंजू अग्रवाल,सरिता शांडिल्य, गीता दास,शकुन्तला रतेरिया,मेघा जाटवर,गीता महंत, लक्ष्मी वैष्णव, लक्ष्मी विश्वास,नवधा मिरी,शैलेश माली,राकेश रात्रे, बबलू गुप्ता,जुगनू राठौर,तेजसिंह गहलोत,रामजाने, शर्मा,गोलू यादव,ओंकार तिवारी,निकुंज शर्मा,नीरज चंदेल उपस्थित रहे।नगर मंडल महामंत्री डिग्रिलाल साहू ने मंचीय व्यवस्था संभाली।