श्री जगन्नाथ रथयात्रा टांगरघाट में हर्षोल्लास के साथ समपन्न…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत टांगरघाट में 29 जून को हर वर्ष की भांति श्री जगन्नाथ रथयात्रा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके उपलक्ष्य में ईनामी रथ नृत्य आयोजित किया गया। जिसमें तीन गांव के जातरा किर्तन मण्डलीयों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3बजे जगन्नाथ महाप्रभु, सहोद्रा माई एवं भलभद्र स्वामी जी के प्राणप्रतिष्ठीत मूर्ति की पुरोहित पंडित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना ग्राम यजमानों के सानिध्य में किया गया। तत्पश्चात किर्तन के साथ भगवान गर्भगृह फूल मालाओं से सुसज्जित कर बाहर निकाला गया, भगवान के दर्शन करने समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए, महिलाओं ने भगवान के ऊपर लाई फूल बेलपत्र की बारिश कर भगवान आदरपूर्वक रथगाड़ी पर विराजमान किया गया। भगवान के विराजमान होते ही माताओं ने नन्हें बच्चों को भगवान का दर्शन करा कर आशीर्वाद प्राप्त की। कार्यक्रम की इसी श्रींखला के बीच ईनामी रथ किर्तन नृत्य का शुभारंभ किया गया। भाग लिये तीनों किर्तन मण्डलीयों के कला का जोरदार मुकाबला हुआ
जिसे देखने आसपास के कला प्रेमी श्रद्धालु गण भारी संख्या में उपस्थित हुए थे। पूरे गांव में मेला लगा हुआ था। मेला में फैंसी सामानों, मिस्ठान, होटलें भारी संख्या में लगा हुआ था, दर्शकों की काफी भीड़ हुआ था।

ईनामी प्रक्रिया को मूर्तरूप देने के लिए पांच व्यक्तियों की निर्णायक समिति गठित किया गया जो अपने अपने ढंग से कला की प्रवेक्षक कर मण्डलीयों को अंक के माध्यम से नम्बर देते गए। तीनों मण्डलीयों का जब मुकाबला खत्म हुआ तो सभी अंकों का निर्णायकों के दिये गए अंकों के हिसाब में विजेता उपविजेता का चयन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित मुख्य अतिथि, अतिथियों के करकमलों से ईनाम वितरण किया गया, जिसमें जातरा किर्तन मण्डली मौहापाली को 15000रू पहला इनाम, झिंगोल को 12000रू दूसरा इनाम एवं टाँगरघाट 10000रू तीसरा इनाम दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित युवा सरपंच तीरथ प्रसाद राठिया, विशिष्ट अतिथि ग्राम गौटिया रामेश्वर राठिया, सम्पत राठिया,उप सरपंच जगन्नाथो राठिया, ग्राप पटेल चिरंजीव राठिया, पूर्व बीडीसी विक्रम सिंह यादव शांति, ग्राम प्रमुख – भागीरथी राठिया, टीकम राठिया, हरिश्चंद्र राठिया, दीवान सिंग सिदार, कुमार राठिया, केशव चौहान, समारु सिदार, रामसिंग राठिया, गणेश राठिया, लक्ष्मण राठिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button