प्रेस विज्ञप्ति
रायगढ़ : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति के तत्वाधान में अयोध्या धाम से आए अक्षत,निमंत्रण पत्रक एवं श्री राम मंदिर छायाचित्र का वितरण कार्यक्रम रायगढ़ विभाग के प्रत्येक राम भक्त परिवारजनों में जारी है। जिसके अंतर्गत समिति के द्वारा विगत पांच दिवस में 926 ग्राम,80 मौहल्ले के 2.50 लाख से अधिक परिवारों में संपर्क कर राम मंदिर का निमंत्रण पत्रक दिया गया।इस कार्यक्रम में समिति के लगभग 55 हजार कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है।उक्त अभियान 15 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा जिसके पूर्व ही समिति रायगढ़ विभाग के सभी राम भक्त परिवारजनों तक निमंत्रण पत्रक पहुंचा दिया जाएगा।आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में प्रातः 11:45 में श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है,जिस निमित्त समिति का आग्रह है की सभी राम भक्त परिवार जन अपने अपने घरों,दुकानों, प्रतिष्ठानों के बाहर कम से कम 5 रामज्योती (दिए) अवश्य जलावे एवं अपनी बस्ती के समीप मंदिरों में अयोध्या धाम जैसा वातावरण हनुमान चालीसा,सुंदरकांड,रामायण,इत्यादि के माध्यम से अथवा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से चला कर बनावे।