
रायगढ़। आज दिनांक को उस समय सनसनी फैल गई जब गांधी प्रतिमा के पास एक बुजुर्ग अनशन पर बैठ गए उनकी बात मानी जाए तो पुसौर में पदस्थ तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा ने उनका पिटाई की और गाली गलौज किया जिसको लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिए और पुलिस अधीक्षक के बगल में गांधी प्रतिमा के पास अनशन पर बैठ गए
मामला पुसौर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ज़मीन जायदाद और तालाब को लेकर ग्राम पड़िगाव के निवासी झसकेतन भोय उम्र लगभग 70 वर्ष गांधी पुतला के पास एसपी ऑफिस के पास धरने पर बैठा, इनका आरोप है कि पुसौर तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा ने बुजुर्ग प्राथी से आज के दिन ही नोटिस कांटा और जब तहसील न्यायालय में प्रार्थी गए तब उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की यहां तक की उनकी गाड़ी भी छीन कर रख ली बुजुर्ग झसकेतन वह थक हार कर धरने पर बैठा।


तथा प्राथी का यह भी आरोप है की तहसीलदार ने धमकी देने के साथ साथ नंद किशोर सिन्हा ने मेरे पेट में हाथ डालकर रखी पैसे की पर्ची और ₹500 छीन कर अपने पास रख लिया एवं मेरी स्कूटी की चाबी छीन लिया और बोला कि तुम्हारी गाड़ी जप्त कर लिया हूं मेरी स्कूटी में मेरे मुकदमे से संबंधित महत्वपूर्ण फाइल है और फाइल के अंदर डिकी ₹2000 भी रखा हुआ है मुझे न्याय चाहिए जबकि न्यालय के द्रारा मेरे पक्ष मे निर्णय हो चूका है उसका भी तालीम नहीं करवाया जा रहा है
मैं नंदकिशोर सिन्हा से अपनी स्कूटी मांगता रहा लेकिन यहां मेरी स्कूटी नहीं दिया और मुझे बोला कि मैं तुम्हें जेल में डाल दूंगा साथ में गाली गलौज की और कहा कि मैं इस तहसील का मालिक हूं तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि नंद किशोर सिन्हा के विरुद्ध कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाया जाए।