घरघोड़ा। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संकुल केंद्र भालुमार में हर्षोल्लास के साथ शनिवार को सम्पन्न हुआ।
दिनांक 19 से 21 दिसंबर को आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में भालुमार प्राथमिक व माध्यमिक शाला सहित संकुल के अमलीडीह माध्यमिक व प्राथमिक शाला, प्राथमिक शाला चुहकीमार , प्राथमिक शाला छडोरिया, प्राथमिक शाला सुमडा, एवं प्राथमिक शाला डीपापारा के सभी बच्चों ने उत्साह के साथ खेल में बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता में छोटे छोटे ब्च्चों ने कब्बडी, खोखो, लंबी कूद, ऊंची कूद, कुर्सिदौड, सहित गायन, नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहद मनमोहक प्रस्तुति जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। खंड शिक्षा अधिकारी सुंदर मणि कौंध के मार्गदर्शन तथा संकुल प्रभारी केपी पटेल के सफल नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुए इस प्रतियोगिता में संकुल समन्वयक जगदीश सिदार, सहित संकुल के सभी माध्यमिक व प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा साथ ही सभी स्कूलों के पलकों ने भी यथोचित सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।