संडे हो या मंडे, लिमिट में ही खाएं अंडे… जानिए एक दिन में कितने खा सकते हैं?

ये तो आप जानते हैं कि अंडे आपकी हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं. लेकिन, अगर इन्हें भी आवश्यकता से अधिक मात्रा में खा लें तो काफी मुश्किल हो सकती है. अंडे में प्रोटीन, विटामिन B12, विटामिन D और बाकी एंटी ऑक्साइड जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. ऐसे में जानते हैं कि एक दिन के हिसाब से कितने अंडे खा सकते हैं.
अंडे और कोलस्ट्रॉल लेवल- अधिक अंडे खाने से शरीर में बेड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है, ऐसा इसलिए क्योंकि अंडे के बीच के हिस्से में काफी मात्रा में कोलेस्ट्रॉल होता है. एक अंडे के योल्क में लगभग 200 mg कोलेस्ट्रॉल होता है और रोजाना 300 mg से ज्यादा कोलेस्ट्रॉल सेवन नहीं करने की सलाह नहीं दी जाती है. लेकिन हाल ही में एक अध्ययन से पता चला कि परहेज करके खाया गया कोलेस्ट्रॉल शरीर में होने वाले बुरे और अच्छे कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण नहीं कर पाता बल्कि परहेज करके खाया हुआ फैट शरीर में बुरे कोलेस्ट्रॉल को ज्यादा बढ़ाता है.
एक दिन में कितने अंडे खाने चाहिए- जब ये बात करते हैं कि एक व्यक्ति को एक दिन में कितने अंडे खाने चाहिए तो इसका जवाब देना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन ये व्यक्ति पर निर्भर करता है क्योंकि हर एक ही सेहत अलग होती है.
हाल ही के एक अध्ययन में बताया गया कि जिस व्यक्ति की सेहत एवरेज है वो एक हफ्ते में 7 अंडे खा सकता है, वहीं अगर आप किसी बिमारी और सेहत से संबंधित किसी और समस्या से नहीं जुझ रहे हैं तो आप एक दिन में लगभग 3 अंडे खा सकते हैं.
अंडे पौष्टिक होते हैं लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि जितना मन चाहें उतना अंडे आप खा लें. गर्मियों में ज्यादा अंडे खाने से आपके शरीर में गर्मी पैदा होती है. जिससे डायरिया की समस्या भी हो सकती है खासतौर पर बच्चों में इसलिए हमें अंडों का सेवन एक कंट्रोल के साथ करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button