
सरगुजा
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ प्रदेश के जशपुर जिला अंतर्गत बगीचा विकासखण्ड के घने वनों, जंगलों से घिरे पाठक्षेत्र और निचघाट में सनातनी संस्कृति और शिक्षा का अलख जगाने वाले प्रसिद्ध संत श्री गहिरा गुरु के पुत्र जिला पंचायत सदस्य (जशपुर) गेंद बिहारी सिंह से हुए दुर्व्यवहार मामले में क्षुब्द आपरेशन घर वापसी के अखिल भारतीय प्रमुख छत्तीसगढ़ के शेर, हिन्दुत्व के रक्षक, धर्मध्वजा वाहक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव एवं अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संत सर्वेश्वर दास के आव्हान पर सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के बीटीआई ग्राउंड में हजारों की संख्या में संत समाज के अनुयायियों तथा कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव के चाहने वालों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई !
हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए हिन्दू कुल तिलक जन जन के नायक स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के संत समाज और सनातनियों के विरुद्ध करने वाले प्रपंचों के खिलाफ गरज़ते हुए कहा कि विगत कुछ दिवस पुर्व विकासखण्ड बगीचा के दुर्गापारा में संत श्री गहिरा गुरू के पुत्र जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह के साथ बगीचा पुलिस कर्मचारियों तथा पुलिस अधिकारी ने जो दुर्व्यवहार किया है, अति निन्दनीय है !
बावजूद उसके संबंधित पुलिस अधिकारी बगीचा एसडीओपी और आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर न होना तथा प्रशासन के द्वारा उन्हें शासकीय सेवा से पृथक न करना हम सनातनियों और संत समाज के स्वाभिमान को आहत करता है !
उन्होंने आगे कहा, ज्ञातव्य हो संत समाज सदैव सद्भाव, सदाचार, समरसता के साथ समाज का हमेशा से ही प्रतिबिम्ब बना हुआ है !
सनातन के अनुयाई और संत समाज भारतवर्ष के उदय से ही भारत भूमि में सनातन परम्परा का ध्वजा वाहक बनकर चट्टानों सा खड़ा है, मानव समाज में शांति स्थापना के साथ ही गौ रक्षा एवं धर्मांतरण पर रोक जैसे संस्कार तथा संस्कृति हित का कार्य निरंतर कर रहा है, सच्चे सनातनियों ने आज तक कहीं भी विवाद, द्वेष या विरोधाभाष का कार्य नहीं किया है !
हिन्दुत्व के रक्षक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते कहा कि प्रदेश सरकार अपने मातहत अधिकारियों और पदाधिकारियों को साफ शब्दों में समझा दे की सत्ता के नशे में चूर वे सनातनियों और संत समाज से दुर्व्यवहार बंद करें अन्यथा सत्ता से उखाड़ फेंकना भी संत और सनातनियों को बहुत अच्छी तरह आता है !
कार्यक्रम समापन के पश्चात धर्मध्वजा वाहक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव एवं अखिल भारतीय संत समिति के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संत सर्वेश्वर दास की अगुवाई में उपस्थित जनसैलाब रैली की शक्ल में अम्बिकापुर के घड़ी चौक स्थित क्लेक्ट्रेड पंहुचकर सरगुजा कमिश्नर के नाम दोषी कर्मचारियों एवं अधिकारी पर एफआईआर तथा बर्खास्तगी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा !