दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
**संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का लिया गया जायजा **
दुर्ग =आज दिनांक 24 अगस्त 2022 को महादेव कावरे संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पंहुच कर प्रस्तावित तिथि 03 सितम्बर को आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के लिए निर्धारित आयोजन स्थल, कलेक्टर कार्यालय, हेलीपैड एवं रोड शो हेतु मार्ग का अवलोकन लिया।
*श्री कावरे द्वारा सर्वप्रथम खैरागढ़ के समीप ग्राम मूतेडा में हेलीपैड हेतु चयनित स्थल का निरीक्षण किया जिस दौरान श्री कावरे ने हेलीपैड में बेरिकेटिंग की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए , इसके पश्चात उन्होंने रोड शो के लिए निर्धारित रास्तों का निरीक्षण किया। श्री कावरे ने राजा फते सिंह मैदान पहुंच कर आम सभा हेतु मंच एवं आम जनता के लिए बैठक व्यवस्था के संबंध में उपास्थित अधिकारीयों को निर्देश दिए।
इसके पश्चात संभागायुक्त श्री कावरे ने कार्यालय कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया गया यहां उन्होंने कलेक्टर कक्ष, बैठक कक्ष, वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष, अधीक्षक कक्ष एवं अन्य शाखाओं हेतु की जा रही बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया जहां उन्होंने जन चौपाल के लिए भी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
*निरीक्षण के दौरान जिले के ओ. एस. डी. श्री जगदीश सोनकर, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग संभाग श्री एच आर ध्रुव, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग खैरागढ़ श्री चौहान, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री सुनील शर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।